उत्तराखण्ड में गुरूवार को टूटा रिकार्ड : 728 आये नए केस, 9 संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमित और इससे होने वाली मौत का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को राज्य के अभी तक के सारे रिकार्ड टूट गये हैं। आज राज्य में 728 नए केस मिलने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 9 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 228 पहुंच गया है। जबकि 251 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरूवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 17277 पहुंच गया हैं। जिसमें से 11775 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 5215 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरूवार को कुल 728 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले से 175, देहरादून से 150 तथा नैनीताल में 122 नये मामले आये है। जबकि उधमसिंहनगर से 77, टिहरी से 49, उत्तरकाशी से 45, अल्मोड़ा से 44, पिथौरागढ़ से 38, बागेश्वर से 14, रूद्रप्रयाग से 7, चम्पावत तथा पौड़ी से 3-3 तथा चमोली से 1 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि आज एम्स ऋषिकेश में भर्ती 8 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 1 मरीज की मौत हुई है।
बुधवार को राज्यभर से 9530 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। अभी तक 8 हजार के करीब लोगों की रिपोर्ट लैब से मिली है। जबकि 15 हजार से अधिक सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440