उत्तराखण्ड में बुधवार को टूटा रिकार्ड, कोरोना के आये 1061 नए केस, 789 मरीज हुए ठीक, 12 संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में बुधवार को अब तक का रिकार्ड टूट गया है। आज राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 1061 नए केस सामने आये है। वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 12 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 372 पहुंच गया है। जबकि 789 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 27211 पहुंच गया हैं। जिसमें से 18262 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 8500 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 1061 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर से 265, देहरादून से 251, हरिद्वार से 142 तथा टिहरी से 82 नये मामले आये है। जबकि पौड़ी से 68, चम्पावत से 51, रुद्रप्रयाग से 49, नैनीताल से 36, अल्मोड़ा से 35, चमोली से 32, पिथौरागढ़ से 27, उत्तरकाशी से 23 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440