-पुलिस उपमहानिरीक्षक ने की व्यापारियों के साथ बैठक
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने कहा कि हल्द्वानी महानगर मेें अतिक्रमण एवं बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर शीघ्र ही संबंधित विभागों की बैठक बुलवाकर काठोर कदम उठाये जायेंगे।
शुक्रवार को महानगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था एवं बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर यहां पुलिस उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की।
बैठक में महानगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था, बाजार क्षेत्र में बाहर से आए ठेले वाले, व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के आगे फड़ लगवाना, अवैध तरीके से दुकानों का आगे निर्माण, साथ ही शहर में टेंपो द्वारा तेज रफ्तार में चलने व रूट के हिसाब न टेंपों को ना चलाये जाने सहित आदि मुख्य बिन्दु रखे गये।
बैठक में व्यापारियों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में बहुत संख्या में बाहर से आए ठेले वालों के द्वारा दिन भर जाम लगा रहता है। प्रशासन द्वारा इन ठेले वालों का कोई भी सत्यापन नहीं किया गया है। यदि कोई हादसा या दुर्घटना होती है तो इनकी पहचान किस आधार पर की जाएगी।
जगतराम जोशी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम मेयर, पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग, परिवहन विभाग साहित आदि विभागों के अधिकारियों और व्यापारियों के साथ एक अहम फैसला लिया जाएगा। बैठक में शहर में अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिए जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव, नगर निगम से जीएस मार्ताेलिया, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री नवीन वर्मा, जीएसटी समिति प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रवाल, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, गोविन्द सिंह बगड्वाल, नवनीत राणा, राजीव अग्रवाल, दिगम्बर वर्मा सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440