हल्द्वानी महानगर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा का दर्द

खबर शेयर करें

समाचार सच पोर्टल के माध्यम से नवीन वर्मा ने कहा-अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के लिए नगर निगम व पुलिस प्रशासन दोनों जिम्मेदार

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा ने महानगर की सबसे बड़ी समस्या अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के लिये नगर निगम व पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने समाचार सच पोर्टल के माध्यम से अपना दर्द बया करते हुए कहा कि हल्द्वानी मण्डी से महानगर में बदल गया आबादी व वाहन गुणात्मक अनुपात में बढ़ रहे हैं। लेकिन शहर की सड़कें पुराने स्वरूप से कुछ ही बदल सकी हैं। जो फुटपाथ पैदल चलने के लिए बनाये थे, वे अतिक्रमण की शिकार हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग में ठेली-रेड़ी वाले कारोबार करने में लगे हैं निगम तमाशबीन बनकर महानगर की अव्यवस्थाओं को बढ़ावा दे रहा है। लोग शहर में आने से डरने लगे हैं। दो पहिया वाहनों के चलने की जगह नहीं तो चारपहिया वाहन कैसे लाये? पार्किंग कहीं मिलती नहीं जहां पार्किंग बनाई है वहां ले जाने की रोड अतिक्रमण से पट गई हैं। उनका कहना है कि उक्त समस्याओं पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि शहर की बीचोंबीच बस अड्डा हमारे जनप्रतिनिधियों की सोच प्रदर्शित करता है। जनता अपने मौलिक अधिकार के लिए चिल्ला रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं हैं। अमृत योजना के अन्तर्गत शहर के संपर्क मार्ग कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने तोड़ दी है और एक साल बाद भी वे इन सड़कों को बनाने को तैयार नहीं हैं अब जनता को माननीय न्यायालय की शरण में जाना ही पड़ेगा। हम कैसे लोकतंत्र में जी रहे हैं जहां रोड टैक्स, आयकर देने वालों को सरकार से सड़क ठीक कराने की गुहार लगानी पड़ रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440