आधार कार्ड मामले में आ रही परेशानियों को लेकर नैनीताल के डीएम हुए सख्त

खबर शेयर करें

-जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश: जिले के दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के घर-घर जाकर होगा आधार कार्ड बनवाने एवं उनका आधार कार्ड डाटा शुद्धीकरण का कार्य

समाचार सच, नैनीताल (भीमताल) । जिले के दूर दराज ईलाके के लोगों को आधार कार्ड बनवाने तथा आधार कार्ड में संशोधन में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह निर्देश जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में आधार कार्ड बनाये जाने हेतु प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए दिए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में इन्टरनेट कनेक्टीविटी की समस्या है, उन क्षेत्रों के आधार कार्ड संचालन केन्द्र को कनेक्टीविटी वाले एवं जनता के लिए सुविधायुक्त स्थान पर संचालित करना सुनिश्चित करें। श्री बंसल ने निर्देश दिए कि जनपद के जिन दूरस्थ क्षेत्रों में जीपीएस लोकेशन अपडेट होने में समस्या उत्पन्न हो रही है, ऐसे क्षेत्रों का यूआईडीएआई के तकीनीकि अधिकारियों से निरीक्षण कराते हुए समस्या का त्वरित गति से निस्तारण कराने के निर्देश ई-डिस्क्टि मैनेजर विकास कुमार को दिए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में चंदन तस्करी का पर्दाफाश, चोरी की कीमती लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

श्री बंसल ने चोरगलिया क्षेत्रावासियों की मांग पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरगलिया में एक आधार पंजीकरण किट उपलब्ध कराने के साथ ही ऑपरेटर की भी व्यवस्था करते हुए कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरगलिया 3 से 4 दिन के भीतर आधार कार्ड बनाने एवं डाटा संशोधन का कार्य शुरू कर दिया जाये। श्री बंसल ने समाज कल्याण विभाग को आधार पंजीकरण किट उपलब्ध कराते हुए जनपद के दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के घर-घर जाकर आधार कार्ड बनवाने एवं उनका आधार कार्ड डाटा शुद्धीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायी गयी 24 आधार पंजीकरण मशीनों को विभिन्न स्थानों पर संचालित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को आधार पंजीकरण मशीनों के संचालन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए उप खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए ईडीएम से सम्पर्क स्थापित कर, समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन्होंने आधार कार्ड पंजीकरण के लिए परीक्षा पास कर ली है, उनकी आईडी शीघ्र अपलोड कराना सुनिश्चित करें ताकि नई आधार पंजीकरण मशीने शीघ्रता से स्थापित करते हुए संचालित की जा सकें। श्री बंसल ने बताया कि आधार कार्ड बनाने एवं डाटा शुद्धीकरण कार्य करने वाले ऑपरेटरों के लिए शीघ्र ही शासन स्तर से मानदेय दिए जोन की प्रक्रिया गतिमान है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में चंदन तस्करी का पर्दाफाश, चोरी की कीमती लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि जनपद में वर्तमान में जिला प्रशासन स्तर पर तहसील कार्यालय धारी, नैनीताल, रामनगर, ओखलकाण्डा, हल्द्वानी, कोश्याकुटोली, बेतालघाट, विकासखण्ड कार्यालय कोटाबाग, नगर पालिका परिषद नैनीताल में आधार पंजीकरण एवं शुद्धीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जीजीआईसी हल्द्वानी, जीआईसी कालाढुंगी तथा जीआईसी रामनगर में आधार पंजीकरण एवं शुद्धीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 21 आधार पंजीकरण मशीनों के संचालन में तकनीकि समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440