समाचार सच, देहरादून/श्रीनगर। उत्तराखण्ड के पौड़ी में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी चचेरी बहन की अस्मत लूट ली। चार माह की गर्भवती होने पर परिजनों के सामने जब सच्चाई आई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों के शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली है। पीड़िता बीमार थी, जिसे परिजन अप्रैल में इलाज के लिए चंडीगढ़ लेकर गए थे। चंडीगढ़ में जब डॉक्टरों ने पीड़िता का चेकअप किया तो सब हैरान रह गए। क्योंकि 19 साल की पीड़िता चार महीने की गर्भवती थी।
चिकित्सकों ने जब यह बात पीड़िता के परिजनों को बतायी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने जब पीड़िता जानकारी जुटाई तो उसने बताया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसके ताऊ के बेटा यानी चचेरा भाई ही है। उसी ने घर में पीड़िता को डरा धमका कर अस्मत लूटी थी। डर के मारे पीड़िता ने अपने साथ हुई इस मामले की जानकारी किसी को नहीं दी थी।
इस मामले के सामने के बाद परिजनों ने 24 अप्रैल को चंडीगढ़ के ही स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। चंडीगढ़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज की और मामले को पौड़ी ट्रांसफर किया। ये मामला राजस्व क्षेत्र में आता था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया।
पौड़ी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र करीब 35 साल है, जो रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है। महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी ने बताया कि आरोपी गांव में ही युवती के साथ रहता था। तभी उसने पीड़िता के साथ अस्मत लूट ली थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440