वैश्य महासभा हल्द्वानी की स्मारिका का विमोचन

खबर शेयर करें

-नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हृदयेश व मेयर डॉ0 जोगेन्द्र रौतेला ने की महासभा के कार्याें की भूरि-भूरि प्रशंसा

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हृदयेश, नगर निगम मेयर डॉ0 जोगेन्द्र सिंह रौतेला एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से वैश्य महासभा स्मारिका का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यअतिथियों व अतिथियों द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्याें में बढ़चढ़ भागीदारी को लेकर वैश्य महासभा हल्द्वानी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

यहां शनिवार को नैनीताल रोड स्थित बीकानेर रैस्टोरंेट में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में डॉ0 श्रीमती हृदयेश ने स्मारिका प्रकाशित किये जाने की महासभा के पदाधिकारियों व सदस्य को बधाई दी और कहा कि महासभा सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करता है। उनका कहना था कि नगर की सामाजिक संस्थाओं को महासभा से प्रेरणा लेनी चाहिए।
मेयर डॉ0 रौतेला ने नगर के विकास में महासभा की भूमिका अग्रणी रहती है साथ ही समस्त सकारात्मक कार्यों में भी सहयोग रहेता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी/गौलापारः उत्तरायणी कौतिक की तैयारी को लेकर बैठक 29 दिसंबर को

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल ने वैश्य बन्धुओं के द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए महासभा को समाज के कार्य करने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शासन से महानगर हल्द्वानी में डिग्री कालेज व एक बड़े अस्पताल हेतु भूमि दान में देने की मांग रखी। महासभा नगर अध्यक्ष श्रीकान्त खण्डेलवाल ने मुख्यअतिथि व समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए महासभा के कार्यों की रूपरेखा रखी।

यह भी पढ़ें -   पाथफाइंडर बोर्डिंग स्कूल ने ‘हीरोज ऑफ द अर्थ’ थीम के साथ वार्षिक खेलकूद मीट मनाया

कार्यक्रम का संचालन महासभा के महामंत्री रामबाबू जायसवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय लाहोटी, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुशील अग्रवाल, राजा राम साहू, मीडिया प्रभारी नीरज प्रभात गर्ग, सुरेश केसरवानी, तनुज गुप्ता, राम किशोर अग्रवाल, त्रिशुल अग्रवाल, ललित खण्डेवाल, बाबूलाल गुप्ता, भोला नाथ केसरवानी, दीपक माहेश्वरी, दीपक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल, पार्षद मनोज गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, नरेश अग्रवाल, बिशन वार्ष्णेंय, कवि अशोक वार्ष्णेंय, सुमित केसरवानी, सुमित जायसवाल, विवेक कश्यप, तपन अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, राकेश गुप्ता, गिरीश केसरवानी सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440