उत्तराखंड में राहत! ई-केवाईसी अधूरी होने पर भी नहीं रुकेगा राशन, सरकार ने दिए बड़े निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राज्य में चल रही राशनकार्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर लोगों की चिंताएँ अब खत्म हो गई हैं, क्योंकि सरकार ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि ई-केवाईसी अधूरी होने पर भी किसी परिवार का राशन नहीं रोका जाएगा।

प्रदेश में फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन के जरिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया जारी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में दूरस्थ भौगोलिक परिस्थितियों, नेटवर्क समस्याओं और पारिवारिक कारणों की वजह से हजारों परिवार अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी जाते समय खाई पार कर शिप्रा नदी में गिरी SUV, 3 शिक्षकों की दर्दनाक मौत

हाल ही में क्षेत्रीय दौरे पर गई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने लोगों की परेशानी को समझते हुए विभाग को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिसकी केवाईसी नहीं हुई है, उसे भी पूरा राशन दिया जाए, किसी को भी परेशान न किया जाए।

मंत्री के निर्देशों के बाद खाद्य आपूर्ति आयुक्त ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश भेज दिया है कि किसी भी उपभोक्ता को सिर्फ ई-केवाईसी कारणों से परेशान न किया जाए और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त समय भी दिया जाए।

यह भी पढ़ें -   आज 23 नवम्बर 2025 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अधिकारियों के अनुसार कई परिवारों के मुखिया रोजगार के लिए बाहर रहते हैं, जिसके कारण उनका बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो सका। इसके अलावा बुजुर्ग, गंभीर रूप से बीमार लोगों तथा नेटवर्क बाधित क्षेत्रों के निवासियों की ई-केवाईसी भी लंबित है।

विभाग ने राशन विक्रेताओं को भी राहत देते हुए तीन दिनों के भीतर सभी बकाया लाभांश जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वितरण कार्य बिना रुकावट जारी रह सके। सरकार के इस फैसले के बाद राज्यभर में उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440