समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। यहां कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष डा0 इंदिरा हृदयेश के निधन पर आयोजित शोक सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रख उत्तराखण्ड की आयरन लेडी इंदिरा को याद किया।
शोक सभा में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी अकरम ने स्व0 डा0 इंदिरा हृदयेश के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत रावत ने कांग्रेस की आयरन लेडी इंदिरा हृदयेश के निधन को कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति माना। उन्होंने कहा कि उनके अनुभव को हम अपने कांग्रेस के राजनीतिक जीवन में उतार कर उत्तराखंड का विकास करेंगे। इससे पूर्व स्व0 डा0 इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये।
शोक सभा में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष दिनेश चंद हर्बोला, वरिष्ठ महिला नेत्री रावत रीना रावत, अतुल अग्रवाल, मोइन खान, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, महेंद्र रावत, महेश चंद पांडे, वीरेंद्र लटवाल आदि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440