समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरों की गिरफ्तारी तो दूर वारदातों की रोकथाम में भी नाकाम साबित हो रही है। इस क्रम में चोरों ने एक और वाहन पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में भगवानपुर बिचला निवासी विनोद कुमार पुत्र स्व. चन्द्र राम ने कहा है कि वह बीती 17 सितम्बर को उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल गया था। जहां उसने अपनी बाइक संख्या यूके 04एन-3534 एसटीएच के ऊपरी गेट के पास खड़ी कर दी। जब वह कुछ समय बाद अस्पताल से बाहर लौटा तो बाइक गायब थी। उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि बाइक में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440