रुद्रपुर में गूंजा विकास का संकल्पः अमित शाह ने सीएम धामी को सराहा, कांग्रेस पर किया तीखा वार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार, 19 जुलाई को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की और कांग्रेस पार्टी पर तीखे राजनीतिक प्रहार किए।

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, तो यहां की दिव्यता और पवित्रता से नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं। उत्तराखंड की नदियां जहां आधे भारत को जल देती हैं, वहीं यहां की चोटियां अध्यात्म का मार्ग दिखाती हैं।

अमित शाह ने कहा कि साल 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्ट समिट में आए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू को धरातल पर लाकर मुख्यमंत्री धामी ने जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में एक लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं को जमीन पर उतारना आसान नहीं होता, लेकिन धामी सरकार ने यह कर दिखाया।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जब उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलन हुआ था, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसाई थीं। उत्तराखंड का गठन भाजपा ने किया और विकास की दिशा भी भाजपा सरकार ने ही दी। अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे संवार रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से अब तक मोदी सरकार ने उत्तराखंड को 1.86 लाख करोड़ की सहायता दी है, जबकि कांग्रेस ने अपने दस वर्षों के शासन में सिर्फ 53,000 करोड़ दिए थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड के लिए 31 हजार करोड़ सड़कों, 40 हजार करोड़ रेलवे और 100 करोड़ हवाई अड्डों के लिए दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

उन्होंने चार प्रमुख क्षेत्रों- आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती-को उत्तराखंड के विकास की आधारशिला बताया। साथ ही कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोप-वे परियोजनाएं और कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है, जिससे उत्तराखंड 12 महीने पर्यटकों से गुलजार रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पूछ रही थी कि उत्तराखंड को क्या मिला? हम बताने को तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस यह भी बताए कि उन्होंने राज्य को क्या दिया?

अंत में अमित शाह ने दोहराया कि विकसित भारत का सपना बिना विकसित उत्तराखंड के अधूरा है, और भाजपा सरकार इसे साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440