समाचार सच, हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 62 वर्षीय मृतक का नाम भगवान सिंह था, जो जमालपुर स्थित जेवीजी कॉलोनी में रहते थे। देर रात वह अपने बेटे के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक घटना घट गई।
पुलिस के अनुसार 29 नवंबर की रात भगवान सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद से शादी में जा रहे थे। ज्वालापुर के नजदीक जटवाड़ा पुल पर उन्होंने सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देने के लिए कार रोकी। कार में जगह होने की वजह से उस व्यक्ति को बैठा लिया गया।
लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद पीछे की सीट पर बैठे उस शख्स ने अचानक भगवान सिंह के सिर पर करीब से गोली चला दी। गोली लगते ही भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सीट पर गिर पड़े। वारदात होते ही बेटा घबराया और तुरंत कार रोक दी। कार रुकते ही बदमाश दरवाजा खोलकर अंधेरे में फरार हो गया। बेटे ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल भगवान सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान जौलीग्रांट अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है।
बेटे के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश में रातभर चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर, अचानक हुए इस हमले से परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक के बेटे से मिली जानकारी के आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच जारी है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


