खुलासा: पुलिस ने किया महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने वाले को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रोडवेज की बस में बैठी महिला के गले से मंगल सूत्र झपटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

ज्ञात हो कि रोडवेज परिसर के समीप केमू की बस में 3 सितम्बर की प्रातः उंचाकोट, बेतालघाट निवासी मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह सवार हुई। इस बीच रोडवेज स्टेशन परिसर में ही बदमाश उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी थी। जिसमें पुलिस के हत्थे अहम सुराग लगे थे जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष चन्द्र गिरी मूल निवासी नगीना, बिजनौर व हाल निवासी शिवाजी कॉलोनी वार्ड 12 हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है, बदमाश की पहचान के लिए रोडवेज स्टेशन व आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिनके आधार पर आरोपी को चिन्हित कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से पुलिस ने लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गये बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। खुलासे के दौरान एसपी डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल अरूण सैनी भी मौजूद रहे। जबकि सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल इसरार नबी, इसरार अहमद, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440