समाचार सच, हल्द्वानी। रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति भगवान की मूर्ति स्थापना के साथ ही हल्द्वानी महानगर में दर्जनों जगह धार्मिक कार्यक्रमांे का आगाज हो गया है। सोमवार को श्री गणेश चतुर्थी के दिन हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में आचार्य व पण्डितो ने विधि-विधान के साथ भगवान श्रीगणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना करवायी। साथ ही देर शाम को भजन-कीर्तन, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किये गये।
इधर स्थानीय श्री राम लीला मैदान में रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति भगवान की मूर्ति की स्थापना ढोल नगाड़ों के साथ की गई। इस मौके पर वैश्य महासभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भगवान सहाय, सुशील कुमार अग्रवाल, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात गर्ग आदि सहित भारी संख्या में वैश्य महासभा के पदाधिकारियों व भक्तजनों ने भागीदारी की।
उधर हल्द्वानी में प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के द्वारा श्री गणेश जी की मूर्ति को सावित्री कॉलोनी से बैंड बाजे के साथ भ्रमण कराया। तद्पश्चात भगवान श्री गणेश भगवान की मूर्ति को पूजा-अर्चना के साथ कार्यस्थल कृष्णा मैरिज हॉल में स्थापित की गयी।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष डीके गुप्ता, लाला जायसवाल, हरिमोहन अरोरा, रूपेन्द्र नागर, दिनेश अग्रवाल, शिव कपूर सहित भारी संख्या में भक्त श्रद्धालुजन मौजूद थे।
दूसरी ओर पटेल चौक, रेलवे बाजार, होली ग्राउण्ड, श्री कालूसिद्ध मन्दिर, राजपुरा, जवाहर नगर, नैनीताल रोड, गांधीनगर, धर्मपुरा सहित दर्जनों जगहों पर ढोल-नागाड़ों के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440