-55 बच्चों ने लिया कार्यशाला में डांस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट व वोकल इंस्ट्रमेंटल का लाभ
समाचार सच, हल्द्वानी। रिद्धिम डांस क्लासेज द्वारा 4 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। 11 से 14 नवम्बर तक चली उक्त कार्यशाला में 4 से 10 वर्ष तक के 55 बच्चों ने डांस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट व वोकल इंस्ट्रमेंटल का लाभ लिया।
कार्यशाला के अन्तिम दिन बच्चों ने बाल दिवस केक काट कर मनाया। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कार्यशाला में आयोजित प्रतियोगिता में दीये सजाओ, फाइल पेंटिंग, कला में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
समापन समारोह के मुख्यअतिथि प्रमुख व्यवसाई प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं ऊषा मुकेश ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चोें द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला बच्चों में आत्म विश्वास को बढ़ाते है। उन्होंने इस कार्यशाला के लिये क्लासेज की निदेशिका की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए।
रिद्धिम डांस क्लासेज की निदेशिका अंशिल वर्मा ने मुख्यअतिथि एवं समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यशाला आयोजित करती रहती है।
कार्यक्रम में वत्सला जोशी, रुचि देवेलिया, चम्पा बिष्ट, राकेश वर्मा, बीना वर्मा, नीरु बिष्ट, चेतन जोशी सहित कई गणमान्य लोगो मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440