समाचार सच, हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड बेलबाबा के पास बुधवार की देर रात एक सड़क हादसे में फास्टफूड दुकानदार की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गये। रुद्रपुर में शादी समारोह से लौटते वक्त कार में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने पर उक्त हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया और घायलों को एसटीएच में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर मृतक फास्टफूड दुकानदार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से मिलक रामपुर निवासी 23 वर्षीय हरीश राठौर पुत्र मेन चन्द राठौर यहां तीनपानी में रहकर फास्टफूड का ठेला लगाता था। बताया कि बुधवार को हरीश अपने भाई व साथी के साथ कार से रूद्रपुर में अपने चाचा की शादी में शामिल होने गया था। देर रात वापस लौटते समय रामपुर रोडए बेलबाबा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे हरीश समेत उसका भाई शिव बहादुरए साथी पप्पू व चालक घायल हो गये। सभी को उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440