समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में प्रदेशभर में 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा सभी थाना एवं यातायात प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चालकों को जागरूक करने तथा स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के तहत मंगलवार को यातायात प्रभारी हल्द्वानी श्री महेश चंद्रा द्वारा हाइडिल गेट क्षेत्र में स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बसों में उपलब्ध मेडिकल किट सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच कर वाहन स्वामियों एवं चालकों को मानकों के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वहीं सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली द्वारा मंडी चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया। नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई।
नैनीताल पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



