समाचार सच, देहरादून (अपराध जगत)। कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) के मोहल्ला सिताबपुर तल्ला निवासी कारोबारी प्रमोद प्रजापति के आवास में क्रिसमस के दिन हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। डकैती की वारदात कारोबारी के एक रिश्तेदार की निशानदेही पर डाली गई है। पुलिस ने वारदात में लिप्त पांच आरोपितों को दबोच लिया है, जबकि कारोबारी का रिश्तेदार सहित एक अन्य आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस महानिदेशक की ओर से टीम को बीस हजार रुपये एव डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा 5000 रुपय का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
विगत 25 दिसम्बर 2020 को थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल में व्यापारी प्रमोद कुमार पुत्र स्व रामफूल सिंह निवासी सिताबपुर कोटद्वार स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर घर के सदस्यों को बन्धक बनाकर, तमन्चो व चाकू के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 335/2020 धारा 395/ 398 मादवि पंजीकृत किया गया था। इस जघन्य घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरू गर्ग द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु जनपद पौड़ी पुलिस के साथ परिक्षेत्र स्तर से भी एक टीम का गठन किया गया तथा टीम को शीघ्र घटना के अनावरण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की लगातार मोनिटरिंग की गई। जिसके फलस्वरूप देर सायं घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये उक्त डकैती की घटना में सम्मिलित 05 पेशेवर अपराधियों राजकुमार उर्फ छोटा पुत्र जयवीर निवासी बरवाला थाना शाहपुर मुज्जफरनगर, कपिल उर्फ रावण पुत्र निर्दाेष सिंह निवासी नियामु थाना चरथावल मुज्जफरनगर, संदीप कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र देशवीर सिंह निवासी लिलौनखेडी शामली मुजफ्फरनगर, संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र निवासी शारदानगर थाना कुतुबशेर सहारनपुर व धीरज पुत्र जयपाल सिंह निवासी बिरालसी थाना चरथावल मुज्जफरनगर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चरथावल मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्तगणों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ पर विगत 13 सितम्बर को थाना कनखल जनपद हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत शराब कारोबारी को गोली मारकर, उसके पास रखे बाइस लाख रुपये लूट कर ले जाने की घटना करना भी बताया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 298/2020 धारा 324 भादवि पंजीकृत है।
आज अपने कार्यालय मे पत्रकारो से वार्ता करते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरू गर्ग ने बताया की गिरफ्तार सभी अभियुक्त पश्चिमी उत्तरप्रदेश के पेशेवर अपराधी है तथा इन पर पूर्व से ही डकैती, हत्या लूट व अन्य अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एवं दोनों घटनाओं में लूटी गई सम्पत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने बताया की कारोबारी का रिश्तेदार सहित एक अन्य आरोपित अभी फरार हैं। उसकी तलाश की जा रहीं हैं। वांछित अभियुक्त मे अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप निवासी बिरालसी थाना चरथावल मुज्जफरनगर व प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर शामिल हैं।
उक्त दोनो संवेदनशील घटनाओं के अनावरण पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा डीआईजी गढ़वाल रेंज तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षका पौड़ी गढवाल के कुशल नेतृत्व की विशेष रूप से सराहना की गयी। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 20000 रुपय एवं डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा 5000 रुपय नकद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440