रुद्रप्रयागः पिता की हत्या कर शव जलाने वाले दोनों बेटे गिरफ्तार, इसलिए कर दी हत्या…

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के बेडुला गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है। गुरुवार, 6 दिसंबर को अपने पिता बलवीर सिंह राणा की हत्या कर उनके शव का अंतिम संस्कार करने वाले दो बेटों अमित राणा और मनीष राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पिता और बेटों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बेटों ने आरोप लगाया कि उनके पिता क्रूर स्वभाव के थे और उन्हें लगातार गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता था। इसी कारण दोनों भाइयों ने मिलकर पिता की हत्या करने का फैसला लिया। हत्या के बाद उन्होंने शव का तत्काल अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि मामले को छिपाया जा सके।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गुप्तकाशी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद हत्या का मुख्य कारण पाया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, इस नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू पर गहराई से छानबीन कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440