रुद्रपुरः सुमित हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी समेत चार गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में हुए सुमित हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित की पत्नी, उसका प्रेमी और दो अन्य सहयोगी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने बताया कि सुमित की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी।

कैसे हुआ सुमित का मर्डर?
पुलिस जांच में पता चला कि सुमित की पत्नी और उसके प्रेमी गणेश ने अन्य साथियों वंश, दीपक, शिवम, और गोविंदा के साथ मिलकर 14 नवंबर की रात सुमित की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कल्याणी नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी का पिथौरागढ़ दौराः विकास कार्यों की समीक्षा और सुशासन पोर्टल का शुभारंभ, कहा-विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कल्याणी नदी के पास गड्ढे से मिला शव
सुमित का शव आज सुबह कल्याणी नदी के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सर्विलांस और पूछताछ के दौरान गणेश पर शक गहराया। गणेश से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपी
1-सुमित की पत्नी (नाम नहीं दिया गया), निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर
2-गणेश, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर
3-वंश, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर
4-दीपक, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर
फरार आरोपी
1-गोविंदा, निवासी खानपुर, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश
2-शिवम उर्फ जुडी, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर

शिकायत से हुआ खुलासा
सुमित की पत्नी ने पहले पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 14 नवंबर की रात सुमित घर से बाहर निकला था और उसके बाद से लापता है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सुमित के पिता राजू ने भी शिकायत दर्ज कराई। गहराई से पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि सुमित की पत्नी का गणेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार जिले में यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की कार का ट्रक से टकराई, पत्नी गंभीर रूप से घायल

एसएसपी का बयान
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने साजिश के तहत सुमित की हत्या की और सबूत छिपाने के लिए शव को दबा दिया। फिलहाल, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440