एस.पी. सिटी ने देर रात्रि लिया हल्द्वानी कोतवाली का जायजा, पेंडिंग विवेचनाओं में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसपी सिटी हरबन्स सिंह द्वारा गुरूवार की देर रात्रि में कोतवाली के समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया इस दौरान विवेचकों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए। उपस्थित सभी विवेचकों को पुरानी विवेचनाओ का निर्धारित समय में निस्तारण एवं विवेचनाओ की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। विवेचकों को सख्त निर्देशित किया गया की किसी भी अभियोग से संबंधित केस डायरी के पर्चे मैनुअल के साथ-साथ सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत समयानुसार ऑनलाइन भी अपलोड किए जाएं जिससे अभियोग की विवेचनाओ में पारदर्शिता बनी रहे।


विवेचको को बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा दिनांक विगत 8 नवम्बर से आगामी 15 दिवस हेतु विवेचना के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसमे लंबित पुनर्विवेचना व पार्ट पेंडिंग अभियोगों का निस्तारण अभियान के दौरान ही करें। जनपद स्तर पर प्रचलित अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत फरार वारंटियो एवं इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी करें। शेष बचे अभियोगों का गुण-दोष के आधार पर तत्काल निस्तारण करें। गैर जमानतीय वारंटो की शत प्रतिशत तामील कराना सुनिश्चित करें। जिन विवेचनाओं को 06 माह से अधिक समय से अकारण लंबित रखा गया है उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिकायत प्रार्थना पत्र एक माह से अधिक समय से लंबित है उनका तत्काल सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दिए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करें। बाहर से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में नशेड़ियों एवं अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश हुए है जिसका पालन सख्ती से करवाएं। हल्द्वानी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु नशे में वाहन चलाने वाले, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, नो हेलमेट, ओवर स्पीड ओवरलोडिंग, प्रेशर हॉर्न, रेट्रो साइलेंसर, काली फिल्म का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440