दुखद खबर: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भाजपा नेता की पत्नी की करंट लगने से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ये खबर नैनीताल जिले के लालकुंआ की है। बताया जा रहा है कि लालकुआं क्षेत्र के पुरानाखत्ता निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह खत्री की 55 वर्षीय धर्मपत्नी माया खत्री की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ। इधर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हैै।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता क्षेत्र के पुराना बिन्दुखत्ता निवासी लक्ष्मण सिह खत्री के पुराना खात्ता चौराहे पर ही दुकान व टेंट हाउस और दुकान है। वह सुबह अपनी दुकान को चले गये थे। इस बीच उनकी पत्नी माया गौशाला में दूध लगाने के लिए गई और वापस आकर घर के बाहर आंगन में रखे फर्राटा फैन को उठाकर अंदर रखना चाह, तभी उन्हें विद्युत करंट लग गया और वह मौके पर ही अचेत होकर जमीन पर गिर गयी। उसी समय टेंट हाउस में कार्य करने वाला उनका भतीजा कन्नू वहां आया तो ताई को जमीन में अचेत अवस्था में देख वह घबरा गया। उसने ताई को उठाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लगा और वह भागते हुए अपने ताऊ लक्ष्मण सिंह को बताने दुकान पर आ गया। आनन-फानन में लक्ष्मण सिंह घर पहुंचे और पंखे का पलक बंद किया। चीख पुकार सुन कर परिवार व पड़ोसी भी वहां पहुंच गये और माया को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

माया खत्री अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं उनका लड़का विनोद खत्री 30 वर्ष व उनकी दो लड़कियां जिनका विवाह हो चुका है। बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनके लड़के तारा खत्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। इधर खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
उधर समाचार सुनते ही विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, रविंद्र सिंह जग्गी, पान सिंह खत्री, बालम जग्गी, दीवान सिंह जीना, दीपक जग्गी, कमल जग्गी व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें -   UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, 2012 का ढांचा ही रहेगा लागू, अगली सुनवाई 19 मार्च को

Sad news: Wife of BJP leader of Nainital district in Uttarakhand dies due to electrocution

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440