भारी बारिश अलर्ट के चलते 14 अगस्त को उधमसिंह नगर जिले के स्कूल-आंगनबाड़ी बंद

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधमसिंह नगर/रूद्रपुर। भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन ने 14 अगस्त को उधमसिंह नगर जिले के स्कूल-आंगनबाड़ी बंद किये जाने घोषणा की है। ज्ञात हो कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के अनुसार, 13 से 17 अगस्त 2025 तक उत्तराखंड के कई जिलों में औसत से अधिक बारिश, गर्जना के साथ आकाशीय बिजली और तीव्र बारिश की संभावना है। रेड अलर्ट जारी किया गया है।

लगातार बारिश और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका को देखते हुए, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत उधमसिंह नगर जिले में 14 अगस्त 2025 (बृहस्पतिवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त, और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440