स्कूल की बस में लगी आग, बाल-बाल बची 37 बच्चों की जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के मोटाहल्दू में आज शनिवार की सुबह एक स्कूल की बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में 37 बच्चें सवार थे। मौके पर चालक और मौजूद कुछ लोगों ने अपनी जान पर खेलकर बस में से बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। school bus caught fire

जानकारी अनुसार मोटाहल्दू स्थित शैम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस क्षेत्र के बच्चों को लेकर सुबह के समय स्कूल पहुंच रही थी। जब बस मोटाहल्दू क्षेत्र में पहुंची तो अचानक बस के बोनट से धुआं उठने लगा। ड्राइवर खेम सिंह ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोक दिया और आस-पास के लोगों से मदद मांगी। क्षेत्र के लोगों की मदद से सभी 37 बच्चों और अटेंडेंट दीपा अधिकारी को बस से नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस बीच बस को आग ने पूरी तरह से घेर लिया। सूचना पर हल्दूचौड़ चौकी व लालकुंआ थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।
बस में आग कैसे लगी, ये पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बस में आग लगने की बात सामने आई है। वहीं सुबह-सुबह हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी महानगर में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत, शोभायात्रा के साथ शहर हुआ गोल्ज्यूमय
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440