समाचार सच, हल्द्वानी। पर्यावरण संरक्षण और स्कूल परिसर को हराभरा बनाने की दिशा में साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने एक सराहनीय पहल की है। सोमवार को समिति द्वारा देवल चौड़ प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम, अमरूद, नींबू और पपीते जैसे फलदार पौधे लगाए गए।


इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका डॉ. आभा भैसौड़ा ने फलदार पौधों की इच्छा जताई थी, जिसे समिति ने प्राथमिकता दी। विद्यालय की अन्य अध्यापिकाएं पुष्पा सुयाल, कुसुम मुरारी, पूर्णिमा जोशी, सारदा कांडपाल और मुक्ता नीमा विष्ट ने समिति का आभार जताते हुए इस पहल की सराहना की।
संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और सचिव हेमा मेलकानी ने अध्यापिकाओं को धन्यवाद देते हुए पौधों की देखभाल का जिम्मा भी स्वयं उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष दया विनवाल, कोषाध्यक्ष गीता कार्की सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए वृक्षारोपण किया।
संस्था की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि स्कूल के बच्चों के लिए भी प्रकृति से जुड़ाव और सीखने का एक जीवंत माध्यम बनेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440