समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अचानक देहरादून के अंतरराज्यीय बस अड्डा का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा दिया। लेकिन जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।
निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने जब आईएसबीटी परिसर में कई स्थानों पर गंदगी का अंबार देखा, तो वह सख्त नाराज़गी ज़ाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए।
गंदगी देखकर भड़के सीएम धामी ने अधिकारियों को केवल फटकार ही नहीं लगाई, बल्कि खुद झाड़ू उठाकर सफाई करना शुरू कर दिया! उनका यह कदम दिखाता है कि वह स्वच्छता अभियान को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि स्वच्छता केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखाई देनी चाहिए।
सीएम धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अंतरराज्यीय बस अड्डा देहरादून जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने परिवहन विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से परिसर की नियमित साफ़-सफ़ाई सुनिश्चित करने और प्रभावी कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने साफ चेतावनी दी कि उत्तराखंड एक प्रमुख तीर्थ स्थल वाला राज्य है और परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ष्अगली बार निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान, सीएम धामी ने आम यात्रियों से भी मुलाकात की और व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुझाव ही हमारी व्यवस्था सुधारने का बड़ा आधार होते हैं। राज्य सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में जनसहभागिता आधारित एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है।
इस औचक निरीक्षण और सीएम के खुद सफाई करने की घटना के बाद, आईएसबीटी परिसर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों में भारी हड़कंप मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

