-निर्भया योजना के तहत जिले में 500 बालिकायें व युवतियां सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
समाचार सच, हल्द्वानी। महिला एवं बाल कल्याण विभाग की निर्भया योजना के तहत प्रथम चरण में नैनीताल जिले की पांच सौ बालिकाओं व युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाने का शुभारम्भ शनिवार को सीडीओ विनीत कुमार, डीपीओ अनुलेखा बिष्ट, सीडीपीओ डॉ0 रेणु मर्तोलिया, पूर्व ग्राम प्रधान बंसी सिंह बिष्ट व फूल कॉन्टेक्ट कराटे एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया।
ज्ञात हो कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग की निर्भया योजना के तहत प्रथम चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये प्रदेश के पांच जनपदों का चयन किया गया है। इनमें नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जनपद शामिल हैं। इन जनपदों के चयनित ग्राम पंचायतों तथा वार्डों में जूडो, कराटे व ताइक्वाडों के दाव पेंच सिखाकर महिलाओं और युवतियों को असामाजिक तत्वों से बचने के तरीके बताएं जायेंगे।
शनिवार को बरेली रोड स्थित उन्नति गार्डन में आयोजित महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास जिला नैनीताल द्वारा निर्भया फंड/महिला सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम के शुभारम्भ पर बोलते हुए मुख्यअतिथि सीडीओ विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में पांच सौ बालिकाओं और युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाना है। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को जरूरी किट भी मुहैया करा दिया गया।
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से उक्त प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया जायेगा। नैनीताल जिले में 12 ग्राम पंचायत, वेतालघाट, ओखलकांडा, धारी व कोटाबाग में एक-एक, रामनगर में 12, रामगढ़ में दो तथा हल्द्वानी ग्रामीण में 12 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ हल्द्वानी शहर के आठ वार्डों का भी योजना के लिये चयन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में प्रशिक्षण रॉव मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा दिया जायेगा।
रॉव मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर रोहित कुमार यादव ने मुख्यअतिथि व समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सरकार द्वारा उनके एकेडमी को कार्य दिया गया है उसे उनकी टीम सफलता पूर्वक पूरा करेगी।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर कराटे खिलाड़ियों ने अपने करतबों से उपस्थित लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन मिस श्रृष्ठी सती, मिस पूजा अधिकारी व मिस रुचिका बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कराटे प्रशिक्षिक देवेंद्र रावत, लक्ष्मी दत्त भट्ट, विक्रम खनी, सपना भाकुनी, किक्रेट कोच कृष्णा मेहरा सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440