समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें पांच सदस्य भी सम्मानित होंगे। उक्त निर्णय यहां समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती बिष्ट ने बताया कि समिति ने आगामी 1 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने का निर्णय लिया। चूंकि इस दिन रामनवमी भी है। इसलिए आयोजन दोपहर 3 बजे समिति सभागार में होगा। कार्यक्रम में कविता पाठ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पांच सक्रिय सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा।
बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री डीके पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक परिषद उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नागरिक समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र मठपाल होंगे। इसके साथ ही सम्मानित अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र पंत होंगे।
बैठक में जगन्नाथ पपनोई, डॉ. बहादुर सिंह काताकोटी, अनिल कुमार गुप्ता और श्रीमती मीरा श्रोतिया प्रमुख रहे।
सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह ऐरी, दया किशन बल्यूटिया. पी.एस. जतवाल, आनंद सिंह भाकुनी, आनंद सिंह ठठोला, एनसी तिवारी, ललित मोहन लोहनी, एच.पी. जोसेफ, दिनेश चंद्र तंतोला, डा. शिव दत्त तिवारी, मोहन चंद्र बुडलाकोटी, भैरव दत्त जोशी. विष्णु सिंह रावत, ए. डी.डोर्वी, शंकर दत्त तिवारी, पी एस जीना, श्रीमती सरोज तिवारी, नीरू धवन सहित आदि सदस्य उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440