समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025‘ को सफल बनाने के लिए पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नशीले इंजेक्शन, चरस और अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस लगातार युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभियान चला रही है। इसके साथ ही, होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
बस से बरामद हुए 340 नशीले इंजेक्शन
हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर रोडवेज बस (यूके-06पीए-1371) से 340 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। यह तस्कर उत्तर प्रदेश के रिच्छा और बहेड़ी से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
गिरफ्तार तस्करों में शामिल हैं-
-मोहम्मद शाहबाज (लाइन नंबर 14, मस्जिद, बनभूलपुरा): पहले से एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले दर्ज।
-रिजवान अंसारी (लाइन नंबर 17, बनभूलपुरा): एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले पहले से दर्ज।
-मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद (गोपाल मंदिर): चोरी के 2 मामलों में आरोपी।
-मोहम्मद शमी (इंदिरा नगर, बड़ी मस्जिद): एनडीपीएस एक्ट के 3 मामलों में आरोपी।
-फैजान मलिक (लाइन नंबर 17, लाल स्कूल के पास, बनभूलपुरा): एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
इन सभी तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।
लालकुआं से चरस तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं पुलिस ने राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा (गांधीनगर, बिंदुखत्ता) को 257 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। राजू बोरा पहले भी मादक पदार्थ तस्करी में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
कालाढूंगी में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
कालाढूंगी पुलिस ने रघुनाथ (ग्राम विदरामपुर, चकलुवा) को 78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440