शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बीजेपी नहीं रही अटल बिहारी वाजपेयी वाली पार्टी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। कांग्रेस नेता एवं बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी वाली पार्टी नहीं रह गयी है। शत्रुघ्न सीधी बात कार्यक्रम में पत्रकार प्रभु चावला द्वारा लिये जा रहे इन्टरव्यू में सवालों का जवाब दे रहे थे।

एक सवाल में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा गया कि “आपको टिकट नहीं दिया गया, इसलिए आप उस तरफ चले गए, जिसके खिलाफ आप सैद्धांतिक रूप से 35 साल तक लड़ते रहे? क्योंकि लोग तो यही समझेंगे कि आप टिकट के लिए पार्टी छोड़कर चले गए? उन्होंने जवाब दिया, मैंने कहा था कि स्थिति कुछ भी हो, जगह वही होगी। मैं इसलिए नहीं गया था कि मुझे टिकट नहीं मिली। मैंने फैसला किया था कि लड़ूंगा तो वहीं से लड़ूंगा। मैंने यह भी कहा था कि व्यक्ति से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा देश होता है।
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न का कहना था कि जिस पार्टी का देश की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान रहा है। जिस पार्टी में जवाहरलाल नेहरू से लेकर महात्मा गांधी तक बड़े-बड़े लोग रहे हैं। मुझे बिल्कुल भी सत्ता का लालच नहीं था। उस पार्टी में रहकर भी मैंने बहुत कुछ किया, जब तक कर सका। शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा, “लेकिन जब मुझे लगा कि ये पार्टी वो पार्टी नहीं रही, अब ये पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी वाली पार्टी नहीं रही। अब इस पार्टी में प्रोपेगेंडा ज्यादा चल रहा है। धनशक्ति का दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है। कुछ लोगों ने पार्टी को घेर लिया है और घेरने की कोशिश की।
आपकों बता दें कि सिनेअभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सिनेमा के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। वह साल 2009 से लेकर 2019 तक पटना साहिब से लोकसभा सांसद रहे। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार नियोजन मंत्री भी रहे। लेकिन भाजपा में लंबे समय तक रहने के बाद एक्टर ने पार्टी को अलविदा कह दिया और कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440