समाचार सच, पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ की तहसील डीडीहाट मुख्यालय के निकटवर्ती घोरपट्टा क्षेत्र ननपापों गांव में मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति ने लाठी से पीट-पीट कर दुकानदार की हत्या कर दी। बताया जा रहा है की अपने पति को बचाने के दौरान पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के ननपापों गांव निवासी 55 वर्षीय प्रह्लाद सिंह पुत्र धनराज सिंह की घोरपट्टा में परचून की दुकान व होटल है। बीते शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अटलगांव निवासी सोहन लाल पुत्र गणेश राम उनकी दुकान पर पहुंचा और प्रह्लाद से 30 रुपये मांगने लगा तो उसने मना कर दिया। जिससे गुस्साए सोहन लाल ने पास में पड़े डंडे से प्रह्लाद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस बीच बचाव करने के दौरान प्रह्लाद की पत्नी कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उनके सिर, पीठ, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गये और प्रह्लाद को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पत्नी का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर मृतक प्रह्लाद के भाई महिपाल सिंह की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोहन मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। आज शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440