एसटीएच में स्त्री रोग विशेषज्ञों की कमी, प्राचार्य ने निदेशक को भेजा तैनाती का अनुरोध पत्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से संबद्ध डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के महिला एवं प्रसूति रोग विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की गंभीर कमी बनी हुई है। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंह तितियाल ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्या को पत्र भेजकर जल्द स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की मांग की है।

विभाग में स्वीकृत दो प्रोफेसर, चार एसोसिएट प्रोफेसर और नौ असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के मुकाबले वर्तमान में केवल एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर ही कार्यरत हैं। डॉक्टरों की कमी के चलते जहां मरीजों के इलाज पर असर पड़ रहा है, वहीं एमबीबीएस और पीजी विद्यार्थियों की क्लिनिकल ट्रेनिंग भी प्रभावित हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि हाल ही में चयनित आठ महिला रोग विशेषज्ञों में से कम से कम तीन डॉक्टरों की तैनाती एसटीएच में किए जाने की संभावना है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि नई तैनाती होने तक मौजूदा फैकल्टी पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है, लेकिन परिस्थितियां चिंताजनक हो चुकी हैं। मरीजों ने भी सरकार से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440