समाचार सच, हल्द्वानी। काल भैरव संन्यासाश्रम पटेल चौक हल्द्वानी के पदाधिकारियों की आयोजित एक बैठक में पिपलेश्वर मंदिर में श्रावणमास में पार्थिव पूजन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति ने तय किया कि इस वर्ष श्रावणमास में 22 जुलाई (प्रथम सोमवार) से नगर के प्राचीन एवं प्रमुख धर्म स्थल पिपलेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन कराया जा रहा है जहां पर प्रत्येक सोमवार को ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा ग्यारह यजमानों को विधिवत लधु रुद्र पाठात्मक एवं पार्थिव पूजन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक कराया जाएगा। जिसमें यजमानों की सुविधा हेतु सभी पूजन सामग्री मंदिर कमेटी से उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि इस संदर्भ में जानकारी मंदिर से दिनांक 20 जुलाई तक ली जा सकती है।
बैठक में मुख्य रूप से भोला शंकर जोशी, मोहन सिंह बोरा, हर गिरी महाराज, हरिप्रिया भाई, दिलीप मल्होत्रा, नवीन वर्मा आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440