108 सेवा समय पर ना मिलने से बीमार महिला की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, चम्पावत। उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवायें भगवान भरोसे चल रही है। ऐसे ही एक लापरवाही का मामला चम्पावत जिले के बारकोट ब्लाक के मिर्तोली गांव का है। जहां समय पर 108 सेवा ना मिल पाने से किडनी की बीमारी से ग्रसित एक महिला की मौत हो गयी है। मृतका के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना के बाद सीएमओ ने एंबुलेंस प्रभारी को इस मामले में नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने कहा है। ज्ञात हो कि एक माह पूर्व मृतका के पति की भी कोरोना बीमारी मौत हो गयी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के गांव मिर्ताेली निवासी 36 वर्षीया दीपा देवी पत्नी स्व. दिनेश चंद्र बहुगुणा की की लंबे समय से दोनों किडनियां खराब थीं। जिसके चलते दीपा का अस्पताल में उपचार चल रहा था। बाद में आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे घर ले आये थे और अस्पताल से मिली दवा से उपचार चल रहा था। 20 जून रविवार की रात को दीपा की तबयित ज्यादा बिगड़ गयी। परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी लोहाघाट ले आये। जहां दीपा की हालात ज्यादा नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिये रेफर किया। उस समय अस्पताल में भी खड़ी एंबुलेंस भी स्टार्ट नहीं हो पायी। बाराकोट एंबुलेंस को सूचित किया तो वहां का भी फोन खराब निकला। तदपश्चात सीएमओ और आपदा कंट्रोल रूम पर फोन से मदद मांगी गयी। चम्पावत से काफी देर बाद करीब रात 1 बजे एबुंलेंस आने पर मरीज दीपा को हायर सेंटर के लिये ले जाया गया। लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचती तो रास्ते में दीपा ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का कहना है कि समय रहते मरीज को हायर सेंटर पहुंचा दिया जाता तो उसकी मौत नहीं होती।
इस बावत जब समाचार सच न्यूज पोर्टल के संवाददाता ने दूरभाष में जानकारी ली तो चम्पावत की सीएमओ डा. आरपी खंडूरी कहना था कि समय पर एंबुलेंस न मिलने पर मिर्ताेली गांव में किडनी की बीमारी से ग्रसित महिला की मौत की सूचना मिली है और इस संबंध में 108 के जिला प्रभारी को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें तीन दिन के अंदर जबाव मांगा गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440