मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूमधाम से मनाई गई उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार डेस्क। मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटद्वार में 8 नवंबर, शनिवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती बड़े उत्साह और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं प्राध्यापिका श्रीमती नूतन कुकरेती के निर्देशन में सरस्वती वंदना के गायन से हुआ। संचालन का दायित्व प्राध्यापक श्री प्रकाश चंद्र ने संभाला।

अध्यक्ष योगम्बर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य हमारे पूर्वजों के संघर्ष और वीरों के बलिदान का परिणाम है। छात्रा नेहा ने शिव स्तुति प्रस्तुत की, जबकि प्रियंका जोशी ने राज्य के इतिहास और महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया। छात्र आयुष रावत ने गढ़वाली गीत “जो जस देयी दैणी ह्वेजेयी” गाकर सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें -   अवैध निर्माण के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर हमला, आरोपी बिल्डर गिरफ्तार

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू कपरवाण ने अपने उद्बोधन में राज्य निर्माण में वीरों के योगदान और अपने परिवार के संघर्षों को साझा किया। छात्र-छात्राओं द्वारा जीतू बगडवाल पर आधारित लोक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें अभिषेक, नेहा, आकांक्षा, प्रखर, प्रियंका, अनु और अनुराधा ने शानदार अभिनय किया।

यह भी पढ़ें -   पत्रकार पर हमले का मामलाः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अराजक बिल्डर अजीत चौहान और अनिल चौहान गिरफ्तार, स्टील रॉड बरामद

प्राध्यापिका डॉ. रुनुमी शर्मा ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर अपने विचार रखे। गढ़वाली समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति आकांक्षा, अनु, प्रियंका, नेहा, प्रखर, अभिषेक, ऋतिक और सर्वज्ञ द्वारा दी गई। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रभा जोशी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज की निर्देशिका सुश्री श्वेता रावत और पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती मानसी भी उपस्थित रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440