समाचार सच, नैनीताल (संवाददाता)। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल रवि प्रकाश की अदालत ने मकान बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, धमकी और सोशल मीडिया पर बदनाम करने के बहुचर्चित मामले में शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए छह आरोपियों को दोषी ठहराया है। अदालत ने मुख्य आरोपी गौरव गुप्ता और उसके भाई सौरभ गुप्ता को सातदृसात वर्ष के सश्रम कारावास व 85-85 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। अन्य आरोपियों को भी विभिन्न धाराओं में सजा और अर्थदंड से दंडित किया गया है।
अदालत ने पाया कि हल्द्वानी निवासी कवयित्री गौरी मिश्रा से आरोपियों ने 40 लाख रुपये में मकान बेचने का सौदा किया था, जिसके एवज में पीड़िता ने 35 लाख रुपये नकद और चेक के माध्यम से दे दिए, लेकिन न तो मकान की रजिस्ट्री कराई गई और न ही रकम लौटाई गई। पैसे मांगने पर आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की साजिश रची।
धनराशि लौटाने के नाम पर गौरव गुप्ता ने 30 लाख रुपये के छह चेक दिए, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। जांच में साइबर अपराध से जुड़े तथ्य सामने आने पर पुलिस ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गईं। दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को दोषसिद्ध किया।
अदालत ने गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता को धारा 420 में सात-सात वर्ष, धारा 506 में पांच-पांच वर्ष और धारा 509 में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। शत्रुघ्न पांडे उर्फ डिंपल पांडे को आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में कुल नौ वर्ष का सश्रम कारावास व 1.60 लाख रुपये जुर्माना, जबकि ललित मोहन पांडे, लीलाधर उर्फ लीला कांडपाल और मुकेश चंद्र भट्ट को तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास व जुर्माने की सजा दी गई। सभी दोषियों के खिलाफ सजायावी वारंट जारी कर उन्हें जिला उपकारागार हल्द्वानी भेजने के निर्देश दिए गए।
फैसले के बाद कवयित्री गौरी मिश्रा ने कहा कि मुझे ईश्वर और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा। आठ साल पहले मुझसे मकान दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये ठग लिए गए थे। जब पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई और अश्लील फोटो वायरल करने की कोशिश की गई। आज अदालत के इस फैसले ने साबित कर दिया कि सच की जीत होती है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन सभी पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण है, जो ठगी और उत्पीड़न के शिकार होकर भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



