समाचार सच, देहरादून। थाना रायवाला पुलिस ने नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से चोरी की गई रेलिंगो के साथ छह अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को ओपी राम सहायक अभियंता (सिविल) सेतु निर्माण इकाई सहारनपुर परियोजना प्रबंधक द्वारा थाना रायवाला पर एक लिखित तहरीर नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से लोहे की रेलिंग चोरी होने के संबंध में दी थी। तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा चोरी के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन किया गया व गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द चोरी के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। जिस क्रम में गठित टीमों द्वारा उच्च कोटि की सुरागरसी पतारसी करते हुए छह अभियुक्तों मोहम्मद नदीम पुत्र महमूद अहमद निवासी मोहल्ला लोहरी सराय, थाना नगीना बिजनोर, मोहम्मद सादिक पुत्र खुर्शीद निवासी भानियावाला मुस्लिम बस्ती थाना डोईवाला देहरादून, वीरेंद्र सिंह पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून, साहिल कुरेशी पुत्र हनीफ कुरेशी निवासी राजीवनगर, डोईवाला देहरादून, जब्बार पुत्र शकील निवासी पुंडरीकलां, थाना नागल बिजनोर व तहसीन पुत्र नसीम निवासी तेली मोहल्ला, जॉलीग्रांट, डोईवाला देहरादून को चोरी की रेलिंग/लोहे के एंगल व एक वाहन यूटिलिटी समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की वह लोग रात में घूम कर इस वाहन में फ्लाईओवर के किनारे लगी लोहे की रेलिंग तोड़कर भर लेते हैं, फिर इन्हें बेचकर आपस में पैसे बांट लेते हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल दिनेश महर, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल प्रकाश कंडवाल, कांस्टेबल अनुराग, कांस्टेबल महेंद्र शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440