हल्द्वानी महानगर में कर रहे थे स्मैक की तस्करी, चार तस्करों को पहुंचाया जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने महानगर में अलग-अलग स्थानों से चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उक्त चार आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के मुताबिक चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास रात्रि गश्त के दौरान तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने घेरबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में तीनों के पास से 21.4 स्मैक बरामद हुई। तस्करों ने अपने नाम सलमान उर्फ कल्लु पुत्र मो. सलीम, उसका भाई इमरान उर्फ पिद्दी व महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी गफ्फूर बस्ती बताये हैं। तस्करों के पास से स्मैक बेचकर अर्जित की गई करीब 1500 रूपये की नगदी व मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। तीनों ने बताया कि वह स्मैक के लती हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए स्मैक बेचने का काम भी करते हैं। वह उक्त स्मैक हसीन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी गफ्फूर बस्ती से खरीद कर लाये हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुरः सुमित हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी समेत चार गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

दूसरी ओर पुलिस ने टनकपुर रोड, गौलागेट के पास से एक तस्कर को 4.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर बरकत अली पुत्र अख्तर अली निवासी जवाहर नगर वार्ड नं 15 लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440