ऊधमसिंह नगर जिले में 1600 नशे के इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख की खेप बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, किच्छा। उधमसिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंतपुरा तिराहा पर एक ऑल्टो कार से 1600 नशे के इंजेक्शन बरामद किए। बरामद खेप की बाजार में कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने कार में सवार तस्कर वीरपाल (निवासी शरीफ नगर, थाना देवरानियां, बरेली) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में वीरपाल ने बताया कि यह खेप बरेली के अरविंद नामक व्यक्ति से लाई गई थी और इसे रुद्रपुर व किच्छा में सप्लाई किया जाना था।

यह भी पढ़ें -   घी में लहसुन भूनकर खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यहां कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं

वीरपाल ने स्वीकार किया कि वह इससे पहले भी बरेली से नशे के इंजेक्शन लाकर जिले में सप्लाई कर चुका है पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है और नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस का दावा है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   २० नवम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रदेश में नशा तस्करी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। यह सफलता राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440