समाचार सच, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपए की दो किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर नैनीताल के बिंदुखत्ता से चरस की खेप लाकर पंतनगर यूनिवर्सिटी, सिडकुल और ट्रांजिट कैंप जैसे क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचता था।
एएनटीएफ टीम का आनंदपुर रोड के आनंदपुर-गंगापुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक युवक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह सकपका गया। शक होने पर तलाशी ली गई, जिसमें युवक के पास से 2 किलो 35 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल दास निवासी गोल गेट नगला, थाना पंतनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस नंदन बिष्ट उर्फ नंदू निवासी बिंदुखत्ता, नैनीताल से खरीदता था और पंतनगर यूनिवर्सिटी, सिडकुल और ट्रांजिट कैंप में नशे के आदी लोगों को फुटकर में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही पंतनगर थाना क्षेत्र में 9 मामले दर्ज हैं। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि चरस की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपए है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440