हजारों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में नशे के सौदागर अपनी जड़े लगातार जमाते जा रहे हैं। इसके खिलाफ पुलिस भी अभियान तेज किए हुए है। जिसके तहत आए दिन नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी हो रही है। लेकिन इसके बाद भी इस कारोबार में अंकुश लगना तो दूर कोई कमी आती नहीं दिख रही है। बीती रात भी पुलिस ने नशे के एक और सौदागर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हजारों की स्मैक बरामद की गई है। तस्कर को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। नगर में नशे का कारोबार दिन-पर-दिन फैलता जा रहा है। गली-गली नशे के सौदागर सक्रिय दिख रहे हैं। यहां तक कि घरों में भी मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाये हुए है। लॉकडाउन के बाद पुलिस ने इस कारोबार को और तेज कर दिया है। जिसके चलते प्रतिदिन पुलिस नशे के सौदागरों को जेल भेज रही है। लेकिन यह सौदागर जमानत पर छूटने के बाद पुनः इस कार्य को अंजाम देने में जुट जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस कारोबार में निरंतर नए तस्करों के नाम भी सामने आ रहे हैं। बीती रात भी पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। बीती रात टीपीनगर चौकी प्रभारी सतीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी यातायात नगर के भीतर एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता दिखा। जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 4.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम कार्तिक देउपा पुत्र खड़क सिंह देउपा निवासी नीलियम कॉलोनी रामपुर रोड पश्चिम बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440