Smuggling raw liquor by bike, police arrested
समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। चोरगलिया थाना पुलिस ने मोटर साइकिल से कच्ची शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती संगीता के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह महर के नेतृत्व में कच्ची शराब बनाने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। गठित टीम ने आज मंगलवार को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान रंजीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम बसघर जगतारपुर थाना सितारगंज उधम सिंह नगर को बोरे में करीब 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
पुलिस टीम एएसआई भगवान सिंह, हेड कां0 मलखान सिंह, कॉ0 बसंत भट्ट

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440