-पेंशनधारी अपनी शिकायत लिखित रूप से 27 अगस्त तक कोषागार नैनीताल में करें प्रस्तुत: अनिता आर्या
समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अनिता आर्या ने अवगत कराया कि राज्य सरकार के पेंशनरों जो जनपद नैनीताल़ के कोषागार अथवा उप कोषागारों से पेंशन आहरित कर रहे हैं उनकी पेंशन से संबंधित समस्या के समाधान हेतु आगामी 30 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल ़ में पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
कोषाधिकारी श्रीमती आर्या ने बताया कि पेशंन अदालत में जिन पेंशनरों के ऐरियर ,डीए प्रकरण, रूकी पेंशन सम्बन्धित, पेंशन फिक्सेशन त्रुटि व विभाग से पेंशन पेपर न बनने संबंधित प्रकरणों का निदान किया जायेगा। उन्होंने सभी राजकीय पेंशनधारियों से अपील की है कि उनकी पेंशन संबंधी कोई भी शिकायत है तो अपनी शिकायत लिखित रूप में साक्ष्य सहित 27 अगस्त 2019 तक कोषागार नैनीताल में प्रस्तुत करें ताकि उन शिकायतों का निस्तारण पेंशन अदालत में किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 27 अगस्त के पश्चात प्राप्त शिकायतों का संज्ञान पेंशन अदालत में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि पेंशन अदालत में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440