कांग्रेस की हार को किसी ने लगाये आरोप, किसी के मिले सुर से सुर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद अब कोई आरोप लगा रहा है और किसी के सुर-सुर मिल रहे हैं। इस मामले में एक ओर तो धारचूला के विधायक हरीश धामी ने आरोप लगाते हुए इस हार के लिये प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डा0 (श्रीमती) इंदिरा हृदयेश और प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं दूसरी ओर आमतौर पर विरोधी तेवर अपनाने वाले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सुर में सुर मिलाया है। पूर्व और वर्तमान दोनों प्रदेश अध्यक्षों का कहना है कि हार पर आत्मचिंतन किया जाएगा और एकजुट होकर पार्टी को फिर से तैयार किया जाएगा। प्रीतम सिंह और किशोर उपाध्याय दोनों ने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड में मजबूती से सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

गौरतलब है कि उत्तराखंड में ऐतिहासिक हार के बाद कांग्रेस पार्टी आत्ममंथन करने के साथ ही संगठन को मजबूत कर अब विधानसभा चुनावों की तैयारी करने की बात कर रही है। वैसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह तो यह भी दावा कर रहे हैं कि 2022 में कांग्रेस ही जीतेगी लेकिन आज की तारीख के आंकड़े इसका समर्थन नहीं करते. लोकसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर रिकॉर्डतोड़ वोट हासिल किए हैं। (साभार: 18 न्यूज)

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 50 स्ट्रीट लाइट चोरी, प्रशासन पर उठे सवाल!, नगर निगम और कंपनी ने करवाया केस दर्ज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440