सोमवती अमावस्या 2023: इन उपायों को करते ही कटेंगे सारे कष्ट, सोने सा निखरेगा भाग्य

खबर शेयर करें

Somvati Amavasya 2023: As soon as you do these measures, all the troubles will go away, luck will shine like gold

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष में पड़ने वाली पंद्रहवीं तिथि को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। धार्मिक दृष्टि से अमावस्या की तिथि पितरों की पूजा और तमाम तरह के ज्योतिष उपायों को करने के लिए फलदायी मानी जाती है। पंचांग के अनुसार आज फाल्गुन मास की अमावस्या है और सोमवार के दिन पड़ने से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन पड़ने वाली सोमवती अमावस्या पर भगवान शिव और मन के देवता चंद्रमा की पूजा करने पर साधक के जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर होते हैं और उसे सुख-सौभाग्य और मन की शांति की प्राप्ति होती है। आइए सोमवती अमावस्या के अचूक ज्योतिष उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • हिंदू धर्म में अमास्या के दिन पितरों की पूजा का विधान है। मान्यता है कि अमावस्या के दिन पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि करने पर उनका विशेष आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में आज सोमवती अमावस्या पर अपने पुरखों का आशीर्वाद पाने के लिए पूरे विधि-विधान से उनके लिए की जाने वाले श्राद्ध, तर्पण को जरूर करें और यदि न कर पाएं तो उनके नाम से अन्न, वस्त्र और धन का श्रद्धा और विश्वास के साथ दान करें।
  • आज सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की विशेष आराधना करनी चाहिए। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन किसी शिवालय पर जाकर गंगाजल, गाय का दूध, बेलपत्र, शमीपत्र, भांग आदि चढ़ाने से साधक पर शिव कृपा बरसती है और उसे जीवन में सभी प्रकार के सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सोमवती अमावस्या के दिन महादेव की पूजा करने पर बड़ी से बड़ी मनोकामना पलक झपकते दूर होती है।
  • फाल्गुन मास की अमावस्या पर किसी जल तीर्थ पर स्नान-दान का बहुत ज्यादा महत्व है। ऐसे में यदि संभव हो तो आज गंगा नदी या फिर किसी अन्य नदी अथवा पवित्र सरोवर पर जाकर विशेष रूप से स्नान-दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर साधक के पूर्व एवं वर्तमान के सभी पाप दूर हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा पीड़ित है और उसके चलते आपको तमाम तरह की मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है तो आपको आज किसी गरीब व्यक्ति को सफेद वस्त्र, सफेद अन्न जैसे चावल, मिश्री और दूध आदि का दान करना चाहिए।
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440