दामाद ने पिता के साथ मिलकर पीट-पीट कर की विकलांग ससुर की हत्या

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दामाद ने पिता के साथ मिलकर पीट-पीट कर विकलांग ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा बताया जा रहा है। घटनास्थल बरेली रोड के हैड़ा गज्जर, पोस्ट अर्जुनपुर का है। यहां 45 वर्षीय रोशन लाल का परिवार खेत ठेके में लेकर रह रहा है। रोशन लाल की पत्नी का आरोप है कि उसकी पुत्री आरती को ससुराली दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसे लेकर उसके साथ मारपीट की जाती रही। ससुरालियों की प्रताड़ना के चलते उसकी पुत्री 13 जनवरी को मायके आ गई और ससुराल वापस न जाने की इच्छा जताई। आरोप है कि 16 जनवरी को आरती का पति गोपाल सक्सेना अपने पिता नन्दराम के साथ उसके घर आये और आरती को साथ चलने के लिए कहा। आरती के इनकार करने पर दोनों उसे जबरन ले जाने लगे। यह देख आरती का भाई रोहित व विकलांग पिता रोशन लाल उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि तभी गोपाल व नन्दराम ने रोशन लाल के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पिता-पुत्रों ने नन्दराम की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही पेट में भी कई लातें मारी। जिससे नन्दराम अचेत हो गया। इस बीच रोहित ने अपनी बहन को किसी तरह आरोपी पिता-पुत्रों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद गंभीरावस्था में नन्दराम को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से बेस चिकित्सालय ले जाने के साथ ही डायल नंबर 112 में पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया गया। बेस अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने नन्दराम को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवारजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में मृतक की पत्नी मीना देवी की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार मामले में प्रारंभिक तौर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पिता-पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440