हल्द्वानी मेयर चुनाव में सपा प्रत्याशी शुऐब अहमद और पत्रकार मनोज आर्या ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम मेयर पद के चुनाव में आज समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी शुऐब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी एवं पत्रकार मनोज आर्या ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने विजन को जनता के सामने रखते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

सपा ने तीसरे विकल्प के रूप में खुद को किया पेश
सपा प्रत्याशी शुऐब अहमद ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा और कांग्रेस से जनता अब तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, दोनों ही दलों ने जनता को केवल वादों और धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया है। अब समय आ गया है कि हल्द्वानी की जनता एक नए और प्रभावी विकल्प को चुने। समाजवादी पार्टी जनता की समस्याओं को समझती है और उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सपा प्रत्याशी शुऐब अहमद ने अपने अभियान में भ्रष्टाचार, नगर विकास, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जोर देने की बात कही है। उन्होंने जनता से अपील की कि हल्द्वानी को एक नए विकल्प और नेतृत्व की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या की अपील
वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी और पत्रकार मनोज आर्या ने कहा कि वह राजनीति में जनता की सेवा के उद्देश्य से आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता हल्द्वानी के विकास और पारदर्शी प्रशासन की होगी। जनता ने हमेशा मुझे एक पत्रकार के रूप में समर्थन दिया है, और अब मैं उनकी समस्याओं को हल करने के लिए एक नई भूमिका निभाना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें -   विश्वकर्मा दिवस 2025: भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जाती है, साथ ही मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा की जाती है

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में अब भाजपा, कांग्रेस, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। जनता का फैसला आने वाले दिनों में तय करेगा कि हल्द्वानी का भविष्य किस दिशा में जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440