एसपी सिटी ने ईद पर्व को लेकर किया बैठक का आयोजन

खबर शेयर करें

SP City organized a meeting regarding Eid festival

समाचार सच, हल्द्वानी। बकराईद के दृष्टिगत एसपी सिटी ने क्षेत्र की जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।
जिसमें हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम व बनभूलपुरा क्षेत्रों से आए पीस कमेटी के सदस्यों तथा नगर के संभ्रांत नागरिकों की समस्याएं जानी और समाधान करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।

गोष्ठी में मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा बकरा ईद पर्व के दौरान पानी एवं बिजली की समस्याओं के संबंध में भी अवगत कराया गया। जिनका समाधान करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तथा एसडीएम हल्द्वानी द्वारा सबंधित विभागो के प्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा जनता से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ उक्त पर्व को मनाए जाने की अपील की गई है। त्योहार में स्थानीय प्रतिनिधियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया। सभी से यातायात नियमों का पालन करने विशेषकर युवाओं को हेलमेट का प्रयोग करने सभी धर्माे के प्रतिनिधियों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई। जिन अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है उनकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाय और न ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हों। अन्यथा नैनीताल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

गोष्ठी में एसडीएम पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी भी उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा, थाना प्रभारी काठगोदाम फिरोज आलम समेत संबंधित क्षेत्रों के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सदस्य, संभ्रांत नागरिक, पार्षद, मौलवी, गुरुद्वारों के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440