एसपी सिटी ने नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की ली बैठक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसपी सिटी हरबंस सिंह द्वारा आगामी नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर सीएलजी और अधिनस्थों के साथ बैठक की गई। मंगलवार को कोतवाली मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजन किया जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी सहित जल निगम, नगर निगम तथा विद्युत विभाग के प्रभारियों की उपस्थिति में सीएलजी सदस्यों और स्थानीय जनता द्वारा त्यौहारी सीजन में उत्पन्न होने वाली समस्या और सुझावों की जानकारी ली गई। विद्युत और जल निगम के प्रभारियों से भी आवश्यक आपूर्ति हेतु कहा गया। उन्होंने इन धार्मिक आयोजनों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्रों के संचालन हेतु निर्धारित निर्देशों एवम् उपयुक्त डेसिबल के अनुरूप ही संचालित किए जाने की अपील की गई साथ ही बताया कि बिना अनुमति के इस प्रकार के यंत्रों का संचालन वर्जित किया गया है।

उन्होंने सभी से पुलिस को आवश्यक सहयोग करने तथा कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों और घटनाओं के बारे में सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई। संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक पुलिस प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440