एसपी सिटी ने देर रात लिया पुलिस ड्यूटी का जायजा

खबर शेयर करें

sp city took stock of police duty late night

समाचार सच, हल्द्वानी। एसपी सिटी ने देर रात शहर में शांति व्यवस्था और पुलिस गश्त का जायजा लेकर वहां तैनात ड्यूटी कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक स्थान पर खड़े होने की बजाए गलिया में लगातार पैट्रोलिंग करते रहें। उनके द्वारा प्रत्येक चौराहे और गलियों में पुलिस ड्यूटी का जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा रात्रि ड्यूटी में तैनात सिपाहियों की जांच पड़ताल का जायजा लिया था तथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों को लाइन हाजिर किया था साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसी के अन्तर्गत एसपी सिटी हरबंश सिंह ने गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे तिकोनिया, रोडवेज, मुखानी चौराहा, सिंधी चौराहा, टीपीनगर, नैनीताल रोड सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैनात जवानों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी एक जगह खड़े होने के बजाए लगातार गलियों में पैट्रोलिंग करें, जिससे आपराधिक घटनाओं को समय से पूर्व ही रोका जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440